वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत, कुराना से ज्वाहरा रोड पर 4 जुलाई की शाम कोरियर कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय की स्कूटी के आगे बाइक अड़ाकर लूट करने वाले दो आरोपियों को बीती देर शाम मतलौडा थाना की उरलाना चौकी पुलिस टीम ने अहर चौक से गिरफ्तार किया। थाना मतलौडा प्रभारी ट्रेनी आईपीएस मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि थाना मतलौडा की उरलाना चौकी में भूपेंद्र पुत्र फतेह सिंह निवासी बिजावा ने शिकायत देकर बताया था कि वह शैडोफैक्स कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करता है। 4 जुलाई की शाम करीब 5 बजे वह कुराना गांव में पार्सल की डिलीवरी कर स्कूटी से ज्वाहरा गांव जा रहा था। रास्ते में पैदल जा रहे एक युवक ने इशारा कर स्कूटी को रूकवाया। युवक ने गांव कुराना तक लिफ्ट मांगी।
युवक को बैठाकर वह कुराना ज्वाहरा रोड पर रजवाहे के पास पहुंचा तभी एक बाइक सवार अज्ञात युवक ने स्कूटी के आगे बाइक अड़ा कर रोक लिया। पीछे बैठा युवक स्कूटी के रूकते ही नीचे उतर गया। उसने डर के मारे स्कूटी को नहर के साथ लगते कच्चे रास्ते पर भगा लिया। दोनों आरोपियों ने पीछा कर करीब 6/7 किलो मीटर की दूरी तय करने के बाद स्कूटी के आगे बाइक अड़ाकर रोक लिया। आरोपियों ने सिर में हेलमेट मारा व स्कूटी की चाबी निकाल ली । एक आरोपी ने उसकी जेब से 8500 रूपए व दूसरे ने पर्स छीन लिया। नकदी व पर्स छीनकर दोनों आरोपी कुराना गांव की तरफ बाइक सहित फरार हो गए। पर्स में उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, लाइसेंस, आरसी, दिव्यांग प्रमाण पत्र व 500 रूपए थे। आरोपियों में से एक को उसने शनिवार को गांव कुराना में पार्सल की डिलीवरी कि थी। पार्सल गोरा के नाम से था। थाना मतलौडा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
थाना मतलौडा प्रभारी ट्रेनी आईपीएस मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि उरलाना चौकी पुलिस की टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयासरत थी। टीम को वीरवार देर शाम अहर चौक पर दोनों आरोपियों के घूमने बारे गुप्त सूचना मिली। टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की। आरोपियों की पहचान गौरव पुत्र बलबीर निवासी कुराना व आर्यन पुत्र सत्यवान निवासी अलुपुर के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने लूट की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
*नशे की लत पूरी करने लिए दिया वारदात को अंजाम*
पुलिस पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ दोनों आरोपी नशा करने के आदी है। नशा खरीदने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो दोनों आरोपियों ने मिलकर लूट की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपी गौरव अपने एक दोस्त से झूठ बोलकर उसकी बाइक मांगकर लाया। दोनों आरोपियों ने उक्त बाइक पर सवार होकर कुराना ज्वाहरा रोड पर डिलीवरी ब्वॉय से लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने लूटी गई 9 हजार रूपए की नकदी में से 4 हजार रूपए नशा करने में खर्च कर दिए। बचे 5 हजार रूपए, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, एटीएम कार्ड, आरसी व दिव्यांग प्रमाण पत्र व वारदात में प्रयुक्त सीडी डिलक्स बाइक बरामद कर शुक्रवार को पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हे कोर्ट हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT