25.8 C
Panipat
October 17, 2025
Voice Of Panipat
Covid-19 UpdatedHaryanaIndia NewsPanipatUncategorized

खेती-किसानी को लॉकडाउन से छूट, खुली रहेंगी बीज-खाद और कीटनाशकों की दुकानें

वायस ऑफ पानीपत (देवेद्र शर्मा)

कोरोना वायरस के चलते देश में लागू लॉकडाउन के बीच लोगों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए नरेंद्र मोदी सरकार हरसंभव कोशिश में जुटी है. लॉकडाउन के दौरान किसान को राहत देते हुए सरकार ने खेती से जुड़े कामों की इजाजत दी है. इसके लिए उर्वरकों की दुकानों और खरीद एजेंसियों को भी छूट दी गई है, जिससे कोरोना वायरस की वजह से देशभर में हुए लॉकडाउन के दौरान किसान खेती कर सकें…

सरकार की ओर से कृषि से जुड़े काम और कृषि मशीनरी को लेकर आने-जाने की छूट दी गई है. गृह मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को इस बारे में निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके अनुसार, सरकार ने कृषि श्रमिकों, उर्वरकों, कीटनाशकों और बीजों के विनिर्माण एवं पैकेजिंग करने वाली इकाइयों को लॉकडाउन में छूट दी है. इसमें कहा गया है कि कृषि यंत्रों के साथ किसान और मजदूर खेत में काम कर सकेंगे. साथ ही कीटनाशक दवाओं, बीज और खाद की बिक्री होती रहेगी..

बता दें कि 24 मार्च को केंद्र की ओर से जारी नोटिफिकेशन लॉकडाउन के दौरान लोगों को परेशानी ना हो, इसके लिए निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य और खाने-पीने की चीजों समेत आवश्यक चीजों की सप्लाई को बनाए रखने को कहा गया है.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- शहीद पैरा कमांडों को अतिंम विदाई, पैतृक गांव पहुंचा पार्थिव शरीर

Voice of Panipat

जल्दी खत्म करना चाहते है Home Loan, इन उपायों पर करें अमल

Voice of Panipat

10वीं और 12वीं के छात्रों का 50 फीसदी सिलेबस होगा कम

Voice of Panipat