December 6, 2025
Voice Of Panipat
Uncategorized

सोने व चांदी की कीमतो में हुई बढ़ोतरी, जानिए नए रेट

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा) :- कोरोना काल में मई की शुरुआत से ही सोने और चांदी में तेजी देखी जा रही है। 17 मई को एक बार फिर से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। इससे 24 कैरेट सोने का दाम 48000 रुपए के स्तर को पार कर गया है। नये कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोने के अलावा चांदी की कीमतों में भी तेजी आई। सर्राफा बाजारों पर नजर डालें तो आज सोने और चांदी के रेट ऊपर चढ़े हैं।

सोना जहां 48 हजार पहुंच गया है तो वहीं चांदी की कीमतों में 1145 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई। इससे चांदी का रेट 71505 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है… 24 कैरेट सोने का रेट 424 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 48181 रु हो गया। वहीं 23 कैरेट वाले सोना 422 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 47988 रुपए पर पहुंच गया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Everything You Wanted to Know About TECHNOLOGY and Were Afraid To Ask

Voice of Panipat

Our Pink Sleeve + Lanyard is Back and Making an Impact

Voice of Panipat

3 Simple Tips For Using Sports To Get Ahead Your Competition

Voice of Panipat