वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा सरकार इन दिनों चुनावी मोड में है.. राज्य की नौकरशाही में बड़े बदलाव की तैयारी है..इस बदलाव का असर मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) पर भी पड़ेगा.. प्रदेश की आईएएस आशिमा बराड़ और उनके पति मंदीप सिंह बराड़ की सीएमओ में एंट्री हो सकती है.. CM मनोहर लाल भी इस बदलाव के पक्ष धर हैं और इसी के तहत 1991 बैच के आईएएस अनिल मलिक को केंद्र में प्रतिनियुक्ति की मंजूरी दे दी है.. 2024 में संभावित लोकसभा चुनाव को देखते हुए ब्यूरोक्रेसी में इस बदलाव का खाका खुद मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर खुद तैयार कर रहे हैं..
इस बदलाव के कारण मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से अफसरों के फॉरेन टूर पर भी रोक लगा दी गई है.. हरियाणा के पांच IAS अफसरों ने विदेश जाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने उनके आवेदन पर रोक लगा दी.. इनमें चार ऐसे अफसर थे, जिन्होंने अपने खर्चे पर विदेश जाने के लिए आवेदन किया था..
हरियाणा CMO में राजेश खुल्लर के आने के बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होना था.. जिसके तहत अभी सिर्फ प्रशासनिक सचिवों के ही ट्रांसफर किए गए हैं.. बड़ा फेरबदल होना अभी बाकी है। चूंकि अगले एक साल में ही लोकसभा और विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए अब जिन अफसरों को फील्ड में तैनात किया जाएगा, उनकी तैनाती चुनाव तक होगी.. संभावना यह जताई जा रही है कि इस महीने के अंत तक हरियाणा ब्यूरोक्रेसी में इस बदलाव की लिस्ट जारी की जा सकती है.. इस लिस्ट में कई जिलों के DC के नाम भी शामिल होंगे..
TEAM VOICE OF PANIPAT