27 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Uncategorized

हरियाणा में पिछले 3 दिन से लगातार बारिश हो रही है और आज भी 16 जिलों के लिए भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पिछले 9 घंटे में रिकॉर्ड 38.9 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य से 764% अधिक है। इससे प्रदेश की 4 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। वहीं सीएम(CM) ने अपनी सारी मीटिंग को रद करते हुए एक इमरजेंसी मीटिंग बैठाई उन्होनें उस मीटिंग में कहा कि यदि जरूरत ना हो तो घर से बाहर कम से कम लोग निकले। वहीं सीएम ने  भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी कर दिया गया हैं। किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए NDRF-SDRF को बुलाया गया है। राज्य के निचले इलाकों में लोग फंसे हैं तो उनके निकालने के किए प्रयास किए जा रहे हैं। भारी  बारिश के चलते प्रभावित लोगों के खाने और पीने के सरकार ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। किसी भी तरह की समस्या के लिए बाढ़ हेल्पलाइन नंबर 1070, 1077, 112, 0172-2545938 पर लोग संपर्क कर सकते हैं। सीएम ने जिलों के सभी डीसी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शुरू कर दी है। बारिश के चलते उत्पन्न हुए हालातों पर सीएम ने जानकारी ली है। सीएम ने निर्देश दिए हैं कि आम नागरिक को किसी भी तरह की समस्या नहीं होने दी जाए। इसके साथ ही निचले इलाकों में फंसे लोगों को निकालने और खाने पीने की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा सुनिश्चित की जाए।

हरियाणा के 6 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट:4 नदियां खतरे के निशान से ऊपर; 8 जिलों

चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल के साथ दक्षिण और दक्षिण पूर्व के जिले महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है 

Related posts

इंतजार खत्म होने की तैयारी, 13 नवम्बर को हो सकता है हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार

Voice of Panipat

हरियाणा केCM हुए पुलिस कर्मचारियों पर मेहरबान, पढिए पूरी खबर

Voice of Panipat

अनिल विज ने दिए निर्देश, 40 लाख ठगी मामले में एसआईटी करेंगी जांच

Voice of Panipat