पानीपत में एक बार फिर इंसानियत की हार हुई है। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने गन्दे नाले के साथ पड़ा मिला नवजात बच्चे का शव। बच्चे की गर्दन में चोट के निशान मिले है। सूचना मिलते ही मौके पर जन सेवा दल के अधिकारी चमन लाल गुलाटी पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और वही कार्यवाही शुरू की, साथ ही जन सेवा दल से चमन लाल गुलाटी ने कहा जो माँ बाप बच्चे को पालने में असमर्थ हैं कृपया जन सेवा दल से संपर्क करे। उन्होंने कहा कि जन सेवा दल बच्चो की पालना करवाने के लिए भी तैयार है।