29 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Panipat

पाईट कॉलेज में भाव्या ने जीती पोएट्री प्रतियोगिता, कुछ इस तरह से आयोजित हुई प्रतियोगिता

वायस आफॅ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- पाईट कॉलेज के इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में एक इंटर कॉलेज पोस्टर मेकिंग और पोएट्री कम्पटीशन का आयोजन किया गया | कुरुक्षेत्र विश्नविद्यालय, दिल्ली यूनिवर्सिटी, पाईट कॉलेज और आस पास के कॉलेज के 100 से अधिक विद्यार्थियो ने इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया | माध्यम बेशक ऑनलाइन था । लेकिन फिर भी छात्र छात्राओं की देश प्रेम, नारीवाद, राष्ट्रवाद जैसे विषयो से प्रेरित कविता और पोस्टर ने माहौल को वाक्य ही गंभीर बना दिया | दोनों प्रतियोगिताओ में कडा मुकाबला था। डॉ दिनेश वर्मा, डॉ विनय खत्री, अतुल गौतम, डॉ सुनील ढुल और डॉ संजीव प्रतियोगिता में जज बने | कॉलेज की ही एमबीए की छात्रा भाव्या ने देश प्रेम और बलिदान की ऐसी गाथा अपनी कविता में सुनाई कि सभी मंत्रमुग्ध हो गए | भाव्या को पोएट्री में पहला स्थान प्राप्त हुआ। कुरुक्षेत्र विश्नविद्यालय से तृप्तजीत कौर ने नारी शक्ति पर शानदार पंक्तिया पेश कर मुकाबले में दूसरा स्थान हासिल किया | पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में वर्षा गोयल और अंजलि को पहला और दूसरा स्थान प्राप्त हुआ |

कॉलेज के वाईस चेयरमैन राकेश तायल, निदेशक डॉ शक्ति कुमार, डॉ विजय अठावले, विभागाध्यक्ष रतनदीप अनेजा ने सभी विजेताओं को ऑनलाइन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और नकद इनाम विद्यार्थियो के एकाउंट में भेजा गया | राकेश तायल ने कहा हालाँकि प्रतियोगिता का थीम आजादी पर था फिर भी सभी इनाम लड़कियों  ने जीते, यह बहुत ख़ुशी की बात है कि अब लड़किया हर फील्ड में आगे आ रही है | निदेशक डॉ शक्ति कुमार ने सभी  विजेताओं को बधाई दी और कहा बेशक कॉलेज विद्यार्थियो के लिए अभी खुले नहीं है लेकिन उनकी प्रतिभा को उभारने के लिए हम इस तरह की प्रतियोगिता कराते रहेंगे | रतनदीप अनेजा ने प्रतियोगिता के आयोजक, सौरभ गुप्ता, हरमिंदर कौर और टीचर करुणा का आभार जताया | उन्होंने स्टूडेंट कोर्डिनेटर शेरोन, भूमि, साकेत और श्रेया को भी मुबारकबाद दी कि कम समय में उन्होंने प्रतियोगिता को इतने सुचारु रूप से प्रबंधित किया |

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

NCL में 1140 पदों पर Apprenticeship का मिल रहा मौका, कल से भर सकेंगे फॉर्म

Voice of Panipat

अब बिना इंटरनेट के पता चलेगी Train की लाइव लोकेशन, बस करना होगा ये काम

Voice of Panipat

आज से शुरु है हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं, नकल रोकने के लिए अपनाया गया ये तरीका

Voice of Panipat