वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- हरियाणा (Haryana) सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGMC) के चुनाव की प्रक्रिया तेज हो गई है.. चुनाव आयुक्त (election commissioner) ने इसको लेकर 30 चुनाव चिह्न (election symbol) जारी कर दिए हैं.. चुनाव के लिए 30 सितंबर तक ही नए वोटर बनाए जा सकेंगे.. चुनाव के लिए गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त जस्टिस एचएस भल्ला की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर 30 चुनाव चिन्ह जारी किए हैं.. हरियाणा (Haryana) के CM मनोहर लाल ने भी एचएसजीएमसी (HSGMC) चुनाव को लेकर चंडीगढ़ ( Chandigarh) में एक अहम बैठक बुलाई है..
HSGMC के चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को 30 चुनाव चिह्नों (symbol) में से कोई 3 चुनाव चिह्न (election symbol) भरने होंगे.. जिनमें से संबंधित उम्मीदवार को राज्य गुरुद्वारा चुनाव आयोग की ओर से एक चुनाव चिह्न (election symbol) आवंटित किया जाएगा.. यदि कोई चुनाव चिह्न(election symbol) एक से अधिक लोगों ने भरा होगा तो उसका निर्णय ड्रा के माध्यम से होगा.. चुनाव चिह्नों(election symbol) में ताला-चाबी, रिक्शा, सीढ़ी, कुल्हाड़ी, साइकिल, गैस सिलैंडर, नलका, जीप, छतरी, उगता सूरज और टेबल पंखा शामिल हैं..
गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त ने 30 सितंबर तक नए वोट बनवाने का समय निर्धारित किया है.. इस टाइम में कोई भी नया वोटर एचएसजीसीपी(HSGMC) के वोटर के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है.. हरियाणा (Haryana) सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के वार्डों का परिसीमन राज्य सरकार द्वारा किया जा चुका है.. 28 जुलाई को आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित सूचना के मुताबिक पूरे प्रदेश को 40 वार्डों में विभाजित किया गया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT