January 13, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Haryana में HPSC ने ट्रेजरी ऑफिसर समेत 7 परीक्षा टाली

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने जनवरी महीने में प्रस्तावित सात मुख्य भर्ती परीक्षाओं को टाल दिया है… आयोग द्वारा जारी ताजा नोटिस में इन परीक्षाओं को स्थगित करने की जानकारी दी गई है, हालांकि हैरानी की बात यह है कि एचपीएससी ने इन परीक्षाओं को टालने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है… इसके साथ ही आगामी तारीखों को लेकर भी अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है….

स्थगित की गई परीक्षाओं में सबसे महत्वपूर्ण ट्रेजरी अफसर (TO) और असिस्टेंट ट्रेजरी अफसर (ATO) के पद शामिल थे। इसके अलावा तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत विभिन्न लेक्चरर और इंस्ट्रक्टर के पदों की परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं।

पद का नाम    पूर्व निर्धारित तिथि   स्थिति

सिविल इंजीनियरिंग (लेक्चरर) 19 जनवरी 2026    स्थगित

कंप्यूटर इंजीनियरिंग (लेक्चरर) 19 जनवरी 2026    स्थगित

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (लेक्चरर)     20 जनवरी 2026 (सुबह)    स्थगित

फोरमैन इंस्ट्रक्टर     20 जनवरी 2026 (शाम)     स्थगित

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (लेक्चरर)    21 जनवरी 2026    स्थगित

फार्मेसी लेक्चरर       21 जनवरी 2026    स्थगित

ट्रेजरी अफसर एवं सहायक ट्रेजरी अफसर     25 जनवरी 2026    स्थगित

35 पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया

HPSC की ओर से ट्रेजरी अफसर के 5 पदों के मेंस एग्जाम के लिए 83 और असिस्टेंट ट्रेजरी अफसर के 30 पदों को 843 अभ्यर्थी योग्य पाए गए हैं… ट्रेजरी अफसर के परिणाम में 8 अभ्यर्थी ऐसे रहे… जो रिजर्व कैटेगरी के होते हुए जनरल की कट ऑफ में शामिल हुए हैं… वहीं असिस्टेंट ट्रेजरी अफसर के परिणाम में 164 अभ्यर्थी ऐसे रहे, जो रिजर्व कैटेगरी से जनरल में शामिल हुए हैं…\

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हिमाचल से दिल्ली जा रही थी युवती, पानीपत स्टेशन पर हो गया बैग चोरी, डाक से भेजी शिकायत

Voice of Panipat

विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की आज शाम अहम बैठक

Voice of Panipat

Panipat मे निर्मम ह*त्या, युवक का श*व छुपाने के लिए किया ऐसा कुछ

Voice of Panipat

Leave a Comment