वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत जिले के गांव नैन में एक युवक संदिग्ध हालात में लापता हो गया.. परिजनों ने युवक की तलाश हर जगह की लेकिन युवक का कहीं कुछ पता नहीं चला.. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस युवक की तलाश में जूट गई है..

पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि उनका बड़ा बेटा संदीप 2 बच्चों का पिता है, पिछले तीन महीने से पानीपत के गांव नैन में मकान की शटरिंग का काम कर रहा था.. 25 जनवरी को संदीप अपनी बकाया मजदूरी के पैसे लेने के लिए सुबह घर से निकला था.. लेकिन शाम तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की.. परिजनों ने सभी रिश्तेदारों और संभावित जगहों पर उसकी तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला.. पिता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस युवक की तलाश में जूट गई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT