वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता) :- हर साल भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ न कुछ नई सुविधाएं लेकर आते रहती है। इसी कड़ी में इस बार भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों का संचालन ज्यादा कर रही है। उन्होंने ये कदम इसलिए भी उठाया है क्योंकि त्योहार नजदीक आ रहे है और त्योहारों के समय अक्सर यात्रियों को घर जाने के लिए ट्रेनों में भीड़ होने जैसी तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अंबाला स्टेशन अधीक्षक हंसराज ने बताया कि त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने अंबाला से गुजर कर जाने वाली लगभग एक दर्जन नई ट्रेनों का संचालन शुरू किया है।
आखिर कितनी ट्रेनें चला रहा है भारतीय रेलवे?
यात्रियों को असुविधा ना हो इसके मद्देनजर इंडियन रेलवे तकरीबन एक दर्जन ट्रेनों का संचालन ज्यादा कर रही है। इन रेलवे का संचालन 17 सितंबर से कराया जाएगा।
इसका किन्हें होगा फायदा?
माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को स्पेशल ट्रेन चलने से बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा यूपी बिहार जाने वाली लोगों को भी त्योहार स्पेशल ट्रेनों का फायदा होगा।
TEAM VOICE OF PANIPAT