29.3 C
Panipat
June 5, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking News India News

12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, आज आवेदन की आखिरी तारीख

 वायस ऑफ़ पानीपत (कुलवन्त सिंह) :- PSC ने कई पदों पर सरकारी भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। महत्वपूर्ण बात ये है कि आज इस वैकेंसी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख है। यानी यो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं उनके लिए आज आखिरी मौका बचा है। इस भर्ती के तहत पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर 100 वैकेंसी निकाली गई हैं। इन पदों पर 12वीं पास उम्मीदवार आवदेन के पात्र होंगे। वहीं, इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन जारी किए गए हैं। अप्लाई करने के लिए लिंक नीचे दी गई है। 

चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान मैट्रिक्स लेवल 9 के आधार पर निर्धारित होगा, यानि अभ्यर्थियों का वेतनमान 5700-24,000 रुपये प्रति माह होगा.

शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/बोर्ड से न्यूनतम 35 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास या समकक्ष परीक्षा या अन्य निर्धारित योग्यता

आयु सीमा: उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 41 वर्ष होनी चाहिए. आयु सीमा की गिनती 16 अक्टूबर 2020 से की जाएगी.

आवेदन शुल्क
सामान्य/ ओबीसी वर्ग को 150 रुपये जबकि एससी/ एसटी/ बीपीएल कार्ड होल्डर/ विक्लांग उम्मीदवारों को 100 रुपये जाम करने होंगे. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या चालान से किया जा सकता है.

ऐसे करें आवेदन
जारी पदों पर आवेदन ऑनलाइन मांगे गए हैं. उम्मीदवार टीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.tpsc.gov.in पर जाकर अप्लाई करें.

चयन प्रक्रिया
आवेदित उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन, टाइप राइटिंग, शॉर्टहैंड राइटिंग एंड ट्रांसक्रिप्शन और मेंस एग्जामिनेशन (कन्वेंशनल टाइप टेस्ट) के आधार पर किया जाएगा

TEAM VOICEOF PANIPAT

Related posts

महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत, वैट में आई कमी, पढिए

Voice of Panipat

बैंक लॉकर के रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव, जाने नए नियम

Voice of Panipat

हरियाणा के इन जिलों में ओमिक्रोम के नए मामले आए सामने, पढिए

Voice of Panipat