27.1 C
Panipat
July 28, 2025
Voice Of Panipat
Haryana

हरियाणा में कच्चे कर्मचारियों के मामलों में सरकार ने तलब लिया

वायस आफॅ पानीपत(कुलवन्त सिंह)- हरियाणा में कच्चे कर्मचारियों के लिए एक बड़ा फैसला आया है, करीब 50,000 कच्चे कर्मचारियों के पक्के होने के आसार अब दिखने लगे हैं। हरियाणा हाई कोर्ट सहित विभिन्न आदालतों मे याचिका लगाने वाले स्वीकृत पदो पर काम कर रहे इन कर्मचारियों का पूरा ब्यौरा सरकार ने तलब किया है।

समान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव ने उन सभी विभागध्यक्षो को बैठक मे शामिल होने के निर्देश दिए ।जिनके महकमों से जुड़े सेवा नियमतिकरण के मामले आदालतों मे लंबित है। इस बैठक मे सभी विभागों के कच्चे कर्मचारियों की सूचि तैयार की जाएगी जो पक्की नौकरी के दावेदार है। विभिन्न सरकारी विभागों,बोर्ड निगमों सहित अन्य सरकारी संस्थाओं मे आउटसोर्सिंग पार्ट टू पालिसी के तहत लगे कचे कर्मचारियों को समान काम के बदले समान वेतन देने के आदेश सरकार पहले ही जारी कर चुकी है। और अब इन कच्चे कर्मचारियों  ने कोर्ट मे याचिका लगाकर खुद को पक्का करने की मांग की थी। और अब सरकार ने इस मामले मे तलब लिया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत के सागर जागलान अमेरिकी पहलवान को हरा बने विश्व चैंपियन

Voice of Panipat

आज से ये सभी चीजे हुई महंगी, पढ़िए पूरी जानकारी

Voice of Panipat

पानीपत के खिलाड़ियों को मिली नई बॉक्सिंग अकादमी

Voice of Panipat