April 20, 2025
Voice Of Panipat
HaryanaPanipat

पानीपत वासियो के लिए जरुरी खबर, सिर्फ इन्ही जगहो पर मिलेंगी सब्जिया…

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)

जिले में आवश्यक वस्तुओं से संबंधित दुकानों को खोलने का समय बदल दिया गया है..अब सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही ये दुकानें खुलेंगी..नियम पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी..वहीं, गैर जरूरी दुकान खोले जाने पर एक का चालान किया गया..रसोई गैस और खाने के सामान की आपूर्ति देने वाली गाड़ियों को नहीं रोका जाएगा..सब्जी, फल के लिए जगह निर्धारित की गई हैं..डीसी ने कैंप कार्यालय में पुलिस अधीक्षक मनीषा चौधरी, अतिरिक्त उपायुक्त प्रीति, सीटीएम सुमन भांखड़, निगम आयुक्त ओमप्रकाश, सीएमओ डॉ. संतलाल वर्मा व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की..

जिला प्रशासन ने सनाैली राेड स्थित नई सब्जी मंडी बंद करवा दी है..बुधवार से शहर में 7 अलग-अलग खुली जगहाें पर सब्जी व फल खरीद सकेंगे…मंडी में जगह की कमी हाेने के कारण राेजाना लगने ग्राहकाें की भीड़ बढ़ने से आने वाली समस्या काे देखते हुए जिला प्रशासन ने कदम उठाए हैं..अब सनाैली राेड मंडी बंद करके शहर में अलग-अलग जगहाें पर शिफ्ट कर दिया गया है…

आज से इन जगहों पर लगेगी मंडी

1. शिवाजी स्टेडियम: माॅडल टाउन क्षेत्रवासियाें के लिए शिवाजी स्टेडियम में मंडी लगेगी…

2. हेली पेड: सेक्टर-13/17, 18, सेक्टर-6, 7, 8 अंसल, एल्डिकाे, कुटानी राेड की काॅलाेनी, नूरवाला, तहसील कैंप व हरी सिंह काॅलाेनी समेत आसपास के काॅलाेनी वासी सब्जी खरीद सकेंगे…

3. अनाज मंडी: विकास नगर, किशनपुरा व राज नगर समेत आसपास के लाेग यहां से सब्जी व फल खरीद सकेंगे..

4. सर्कस ग्राउंड: स्काई लार्क के पास स्थित सर्कस ग्राउंड में लगने वाली मंडी में तहसील कैंप, सुखदेव नगर, देशराज काॅलाेनी, किला क्षेत्र व इंसार बाजार व कुटानी राेड क्षेत्रवासी यहां से सब्जी खरीद सकेंगे..

5. मिनी सचिवालय के पीछे: मिनी सचिवालय के पीछे लगने वाली मंडी में सेक्टर-6, सुखदेव नगर, हरि सिंह काॅलाेनी, सैनी काॅलाेनी व सुखदेव लोग यहां से सब्जी खरीद सकेंगे..

6. ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया: हाली पार्क के पीछे लगने वाली इस मंडी में ओल्ड इंडस्ट्रियल, वीवर्स काॅलाेनी, इंद्रा काॅलाेनी, कच्चा कैंप व काबड़ी राेड क्षेत्र वाली काॅलाेनियाें के क्षेत्रवासी सब्जियां व फल खरीद सकेंगे..

7. सेक्टर-25: मित्तल मेगा माॅल के पास लगने वाली इस मंडी से सेक्टर-11/12, सेक्टर-24 व सेक्टर-25 समेत अासपास के काॅलाेनियाें में रहने वाले लाेग खरीद सकेंगे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, CM सैनी ने करोड़ों का कर्ज किया माफ

Voice of Panipat

INDIA ब्लॉक की बैठक आज, TDP- JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा होगी

Voice of Panipat

किस दिन है जन्माष्टमी ? ऐसे मनाएं जन्माष्टमी, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat