27 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
HaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT के लोगों का सांसद आवास के बाहर राम सिमरन, बिजली समस्या से परेशान

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत के सेक्टर 13-17 में बसे पॉश एरिया में शुमार अंसल सुशांत सिटी के लोग पिछले 20 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं.. इन लोगों की मूलभूत सुविधा की मांग है.. जिसमें बिजली की कटौती से निजात पाने के लिए अलग से सब स्टेशन बनाने की मांग है.. इसी मांग के लिए लोग रोजाना सुबह से शाम तक की भूख हड़ताल भी कर रहे हैं।..जन प्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार तक अपनी बात भी पहुंचा रहे हैं.. परेशान होकर लोग शुक्रवार सुबह करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया के मॉडल टाउन स्थित आवास पर पहुंचे.. जहां सांसद नहीं मिले.. जिसके बाद लोगों ने उनके आवास के बाहर ही बैठकर राम नाम का सिमरन किया..

गौरतलब है कि वार्ड 20 के पार्षद लोकेश नागरू नगर निगम हाउस मीटिंग के दौरान सब डिवीजन की एक एनडीसी के कागजात निगम आयुक्त को सौंपे और आरोप लगाया कि तीन लाख रुपए लेकर एनडीसी जारी की गई है.. जिस पर निगम आयुक्त ने कहा कि इसकी जांच करवाई जाएगी.. वहीं पार्षद लोकेश नागरू ने निगम अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए निगम आयुक्त को अपना इस्तीफा सौंप दिया थ। इसके बाद से उस त्याग पत्र को स्वीकार और अस्वीकार किए जाने के बात आज तक सार्वजनिक नहीं की गई.. पार्षद अपने पद पर बने हुए हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- पहले कहासुनी हुई, फिर रंजिश के चलते दिया वार#दात को अंजाम, अब पुलिस ने कर लिया आरोपी को गिरफ्तार

Voice of Panipat

पानी विवाद पर मंत्री अनिल विज का पलटवार, कहा- केजरीवाल ने झूठ बोलने में PHD की हैं

Voice of Panipat

पानीपत में 2 बदमाशों ने 2 दोस्तों से लूटे 3.70 लाख

Voice of Panipat