April 20, 2025
Voice Of Panipat
HaryanaHaryana News

पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में आरोपित ओलंपियन सुशील और साथी गिरफ्तार





वायस ऑफ पानीपत ( कुलवन्त सिंह):- पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में दिल्ली पुलिस को शनिवार को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामलेे में आरोपित ओलंपियन सुशील कुमार और उसके राइट हैंड अजय को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने दोनों को पंजाब से पकड़ा है। अब इन्हें दिल्ली लाया जाएगा ताकि इनसे पूछताछ की जा सके। पहलवान सुशील पर पुलिस ने एक लाख रुपये और वहीं अजय पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था।

ये है  मामला

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में बीते पांच मई को एक घटना हुई थी जिसके बाद से पहलवान सुशील लापता हो गया। मॉडल टाउन थाना पुलिस के अनुसार छत्रसाल स्टेडियम में फायरिंग हुई थी जिसके बाद जब जांच की गई तब यह पता चला कि यहा पर कुछ पहलवानों के बीच झगड़ा हुआ था। इसमें घायल पहलवानों को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था  पुलिस को मौके पर कोई चश्मदीद नहीं मिला था। वहीं बाहर खड़ी गाड़ियों से कुछ बंदूक और कारतूस मिले थे। यहां पर एक पहलवान सागर धनखड़ की हत्या हुई थी जिसमें ओलंपियन सुशील का नाम सामने आया वहीं इस पूरी घटना के बाद से सुशील लापता हो गया।

आपको बता दें कि पता  चला था कि पुलिस की पकड़ से बचने के लिए पहलवान सुशील लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। उसे पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम लगी हुई थी। दिल्ली सहित कई राज्यों में लगातार छापेमारी कर उसके ठिकाने का पता लगाया जा रहा था। इसी बीच  यह पला चला कि पहलवान सुशील मेरठ के टोल प्लाजा पर देखा गया था जहां से अंदाजा लगाया जा रहा था कि वह उत्तराखंड भागने की फिराक में था। जिसके बाद इस बात का भी खुलासा हो गया कि सुशील कुमार मेरठ के सिवाया टोल प्लाजा से कई बार गाड़ी बदल-बदल कर गुजरा है। दिल्ली पुलिस ने टोल प्लाजा से सभी फुटेज कब्जे में लेकर जांच कर उसके लोकेशन को ट्रेस करने में लगी थी।  आखिरकार पुलिस नेे उसे पंजाब से पकड़ने में सफलता पाई।

बता दें कि छत्रसाल स्टेडियम में हुई पहलवान सागर धनखड़ की हत्या की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई थी जो पुलिस को सौंपी जा चुकी है। इस रिपोर्ट में पहलवान सागर की मौत की वजह जो बताई गई है वह है उसके सिर पर किसी भारी भरकम चीज से चोट करना। बताया जा रहा है कि किसी लोहे की रॉड या लकड़ी के मोटे डंडे से मारे जाने की वजह से सागर के सिर में यह गंभीर चोटों के निशान आए जिसके उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सिर पर चोट लगने से वह फट गया जिसके कारण काफी मात्रा में खून बहा था।

TEAM VOICE OF PANIPAT   

Related posts

मुख्यमंत्री 5 सितंबर को करेंगे HARYANA की इस जिले के जेल का उद्घाटन

Voice of Panipat

इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के रेट

Voice of Panipat

पराली जलाने के मामले में किसान को किया गिरफ्तार

Voice of Panipat