April 19, 2025
Voice Of Panipat
HaryanaHaryana PoliticsPanipat

चौटाला ने तोड़ी बसपा, बसपा की पूरी इकाई का इनेलो में हुआ विलय

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)

प्रदेश की राजनीति में सोमवार को बड़ा उलटफेर हुआ…इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने बहुजन समाज पार्टी की हरियाणा इकाई के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया…प्रदेश में जाट मतदाताओं की संख्या 22 फीसद और अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या 21 फीसद है…विधानसभा चुनाव से पहले इनेलो व बसपा का दस महीने तक का गठबंधन रहा है…इनेलो के दोफाड़ होने के बाद बसपा ने इनेलो से अलग हुई जजपा के साथ भी गठबंधन किया, लेकिन यह ज्यादा दिन नहीं चल पाया…

चुनाव में जजपा को दस सीटें मिलीं, जबकि इनेलो को मात्र अभय सिंह चौटाला की एक ही सीट पर संतोष करना पड़ा…चंडीगढ़ स्थित आवास पर इनेलो सुप्रीम ओमप्रकाश चौटाला ने पूर्व प्रभारी प्रकाश भारती, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश सारन, चतर सिंह और नरेंद्र प्रजापति, रामेश्वर दास, मंगत राम सैनी व कृष्ण कुटैल, वेद सिंह, राजाराम, राजकुमार रेढ़ू, डा. रामेश्वर दास और रोहताश रंगा समेत 58 पदाधिकारियों को पार्टी में शामिल कराया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

स्वाति मालीवाल को मिला प्रमोशन, AAP ने राज्यसभा के लिए किया Nominate

Voice of Panipat

दुकानदार की पीटाई की वायरल वीडियो की क्या है सच्चाई, DSP ने बताई ये बात

Voice of Panipat

आज है सावन का दूसरा सोमवार, इस विधि से करे पूजा और मंत्रों का जाप

Voice of Panipat