34.4 C
Panipat
May 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana PoliticsPolitics

भाजपा सरकार के पूर्व मंत्रियों के साथ सीएम मनोहर लाल की बैठक शुरू

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)

हरियाणा सरकार के नए मंत्रिमंडल गठन से पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर पुराने मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में जीतकर आए मंत्री व हारे हुए सभी मंत्री शामिल हो रहे हैं। बैठक सीएम आवास पर शुरू हो गई है। नए मंत्रिमंडल के गठन के लिए पुराने मंत्रियों से सलाह मशवरा किया जाएगा। सीएम मनोहर लाल पूर्व मंत्रियों के साथ लंच करेंगे। इस दौरान प्रदेश में 75 से अधिक सीटें न जीते जाने पर भी मंथन होगा। पुराने मंत्रियों के साथ बैठक अनौपचारिक होगी। पार्टी में अंदर खाते भी विरोध पनप रहा है।

पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक के बीच ऑडियो को लेकर नोकझोंक हो चुकी है। जबकि हार के बाद कई नेता भी काफी खफा हैं। छह नवंबर के बाद कभी भी नए मंत्रिमंडल की घोषणा हो सकती है। सीएम मनोहर लाल अब हर कदम फूंक-फूंक कर रख रहे हैं। अब तक सीएम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अमित शाह व पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात कर चुके हैं।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों में आठ मंत्री चुनाव हार गए थे। इनमें प्रमुख रुप से परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा, स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन, सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्ण देव कांबोज, समाज कल्याण मंत्री कृष्ण बेदी के अलावा पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला शामिल हैं। इस बैठक में जीत दर्ज करने वाले मंत्री अनिल विज और डॉ. बनवारी लाल को भी बुलाया गया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मंत्रियों की राय लेने के बाद ही नए मंत्री बनाए जाएंगे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में शादी के 3 महीने बाद घर से लापता हुई नवविवाहिता, पति स्वास्थय विभाग में है तैनात

Voice of Panipat

बच्चे को बुलाने गई महिला, फिसला पैर… ओर

Voice of Panipat

मेरठ टोल पर लगे सीसीटीवी में कैद सुशील पहलवान की तस्वीर

Voice of Panipat