April 19, 2025
Voice Of Panipat
Haryana News

हरियाणा में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं का विस्‍तार, जानिए किन जिलों में खुलेंगे तीन मेडिकल कालेज और स्वास्थ्य केंद्र

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा) -: हरियाणा में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्‍तार होने जा रहा हैं ।जिसके चलते राज्‍य केे तीन जिलाें में सिरसा,कैथल,यमुनानगर में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। जिसकी मंजूरी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दे दी है।साथ ही मुख्यमंत्री ने  एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की भी अनुमति दी है। इसके अलावा एक उपमंडल सिविल अस्पताल, एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक उपस्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड किया जाएगा।

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने रोहतक स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्र्रेजुएट आयुर्विज्ञान संस्थान में डीएम कार्डियोलॉजी का पाठयक्रम शुरू करने की अनुमति दी है। सिरसा में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की जमीन पर मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा। कैथल में सरपण खेडी गांव में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। यमुनानगर में पंचायत की जमीन पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी। साथ ही पलवल जिले के होडल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 50 बेड के सिविल अस्पताल में बदलने की मंजूरी दी गई है। करनाल जिले के सांभली गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्र्रेड किया जाएगा। पंचकूला जिले के बतौर गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र खोलने और पलवल जिले के खांबी गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने को भी मंजूरी दी गई है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में 29 अगस्त से शुरू होगी ई-राष्ट्रीय लोक अदालत

Voice of Panipat

हरियाणा में फिर बढ़ा लॉकडाउन,कोरोना लॉकडाउन को लेकर नई गाइडलाइन जारी

Voice of Panipat

कैथल के नीम साहिब गुरूद्वारा में हुई फायरिंग, 3 को लगी गोली, 20 हिरासत में, पढ़िए मामला.

Voice of Panipat