April 19, 2025
Voice Of Panipat
HaryanaPanipat

दूरदर्शन की जानी पहचानी एंकर कनुप्रिया का कोरोना के चलते हुआ निधन

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- कोरोना के कारण देश के मीडिया जगत लगातार दूसरे दिन भारी क्षति हुई है। दूरदर्शन की जानी पहचानी एंकर  कनुप्रिया का कोरोना के चलते निधन हो गया। आपको बता दें कि कल आज तक के जाने माने एंकर रोहित सरदाना की मौत से मीडिया में खलबली मच गई थी। उसके बाद आज इस खबर ने एक बार फिर से मीडिया जगत को हिला दिया है….

बता दें कि कनु प्रिया की करीबी नोना वालिया ने सोशल मीडिया पर कहा है कि कनुप्रिया अब हम सब के बीच नहीं रही हैं। कनु प्रिया एंकर के साथ एक्टर भी रही हैं तथा दो दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर कहा था कि वह अस्पताल में भर्ती हैं तथा उन्हें सभी की दुआओ की जरूरत है। कनुप्रिया का ऑक्सीजन लैवल कम हो रहा था तथा उनका बुखार बढ़ रहा था।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में आज भव्य शोभायात्रा

Voice of Panipat

पानीपत के घरो में चोरी करने वाला युवक हुआ गिरफ्तार

Voice of Panipat

आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल ने किया पौधरोपण 

Voice of Panipat