वॉइस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा )- स्वतंत्रता दिवस समारोहों के आयोजन में कोविड-19 महामारी से बचाव का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। स्वंतत्रता दिवस समारोहों में ज्यादा भीड़ नहीं होने दी जाएगी और बच्चों को कोविड-19 के जोखिम से बचाने के लिए पीटी व अन्य ऐसे कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे जिनमें बच्चे भाग लेते रहे हैं।
समारोहों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने, सेनिटाइजेशन आदि का सख्ती से पालन किया जाएगा। राज्यस्तरीय ध्वजारोहण का कार्यक्रम हरियाणा राज भवन चण्डीगढ़ में होगा जहां पर राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार एट होम कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला गुड़गांव में ध्वजारोहण करेंगे।
TEAM VOICE OF PANIPAT