14.8 C
Panipat
March 21, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking News Haryana

सरकार ने होम गार्ड भर्ती मामले की जाँच विजिलेंस को सौंपी

वायस आफॅ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- होम गार्ड एनरोलमेंट (भर्ती) मामले को लेकर मिल रही शिकायतों की अब स्टेट विजिलेंस ब्यूरो जांच करेगा। गृह विभाग की ओर से इसकी सिफारिश कर दी गई है। कुछ शिकायतें मिलने के बाद विभाग ने होम गार्ड डीजी से छह सालों में नए एनरोलमेंट करने और हटाए गए होमगार्डों को लेकर पूरी रिपोर्ट मांगी थी। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि रिपोर्ट में कई अनियमितताएं सामने आई हैं।

भर्ती को लेकर कई शिकायतें मिली थी। इनकी विजिलेंस से जांच कराई जाएगी। विज ने कहा कि विजिलेंस ने शराब घोटाले की जांच भी शुरू कर दी है। जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। विजिलेंस को अब तक दी गई जांचों को लेकर भी प्रोग्रेस रिपोर्ट भी मांगी गई है। साथ ही केसों की जांच में तेजी लाने के लिए ब्यूरो को अतिरिक्त स्टाफ भी दिया जाएगा।

इधर, शिव सेना व अभिनेत्री कंगना के बीच चल रहे विवाद में प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज एक बार फिर उनके पक्ष में खड़े हुए हैं। विज ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने कंगना के ऑफिस का अवैध निर्माण गिराया है, वह ठीक है। परंतु चुन-चुन कर प्रताड़ित करना ठीक नहीं है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

विवाहिता की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति समेत अन्य पर केस दर्ज

Voice of Panipat

गोली मारकर युवक की कर दी हत्या, एक ही परिवार से है आरोपी व मृतक, पढिए पूरा मामाल

Voice of Panipat

चीन पर फिर सर्जिकल स्ट्राइक, Pubg समेत 118 एप्प बैन

Voice of Panipat