36.4 C
Panipat
June 7, 2023
Voice Of Panipat
Haryana Panipat

पानीपत में पटरी पर लौटी जिंदगी, उद्योगों सहित इन दुकानों को भी मिली अनुमति

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)

लॉकडाउन और कोरोना संकट के बावजूद अब जिंदगी पटरी पर लौटती नजर आ रही है…उद्योगों के बाद बाजार और अब कुछ और दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है…जिले में अब हेयर सैलून और ब्यूटी पार्लर की दुकानों को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है..दोपहर 2 बजे तक ही दुकान खोल सकेंगे…मिठाई की दुकानों को खोलने का समय प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) प्रात: 8 बजे से शाम 5 बजे तक है…डीसी हेमा शर्मा के आदेशानुसार सड़क के दाईं ओर मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को प्रात: 8 से दोपहर 2 बजे तक व सड़क के बाईं ओर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी। मास्क व सैनिटाइजर के साथ-साथ शारीरिक दूरी की पालना करना अनिवार्य होगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT: पानी के विवाद में सिरफिरे ने मां, बहन और पत्नी पर किया चा* कू से वार

Voice of Panipat

हरियाणा के इस जिले में 118 जवान पदोन्नत, 18 SI, 95 ASI व अन्य हेड कॉन्सटेबल

Voice of Panipat

रेप केस में डॉक्टर से समझौता करने को मांगे 50 लाख, 2 लाख रुपये लेती युवती गिरफ्तार

Voice of Panipat