December 16, 2025
Voice Of Panipat
CrimeHaryana Crime

बाबा के भेष में आए लुटेरों ने बहू और ससुर को हिप्नोटाइज कर लूटे गहने

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह ) :- करनाल के बसताड़ा से तरावड़ी जा रहे ससुर और पुत्रवधू को एक बाबा ने सम्मोहित करके ठगी कर ली। आरोपी बाबा करनाल में आईटीआई चौक के पास था और दोनों को किसी बहाने रोक लिया और गहने लूटकर फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक करनाल के तरावड़ी की रहने वाली मंजू देवी और उसके ससुर बाइक पर सवार होकर बसताड़ा से तरावड़ी जा रहे थे। रास्ते में आईटीआई चौक के पास कार सवार एक बाबा ने बजीदा गांव का जाने का रास्ता पूछा।

इसके बाद बाबा ने हाथ जोड़कर रुकने के लिए कहा तो बाइक रोक ली और बाबा के पास रुक गए। मोटरसाइकिल रोकने के बाद बाबा कार से नीचे उतरा और कार में दूसरा व्यक्ति ड्राइवर सीट पर बैठा रहा। बाबा ने इस दौरान सम्माहित करके मेरा मंगलसूत्र, कानों की बाली और पापा की सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गए।

आरोपियों की कार पर नंबर प्लेट नहीं थी। हमने उनका पीछा भी किया, लेकिन आरोपी फरार हो गए। इसके बाद वह तरावड़ी थाना में गए। तरावड़ी पुलिस ने एरिया नहीं होने के कारण सदर थाना में शिकायत करने के लिए कहा गया। तब मॉडल टाउन पुलिस चौकी में शिकायत की गई।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

14 साल की किशोरी ने बच्ची को दिया जन्म, ऐसे हुआ खुलासा

Voice of Panipat

HARYANA:- भाई बना भाई का दुश्मन, रिश्ते को कर दिया बदनाम, पढ़िए पूरा मामला

Voice of Panipat

जीजा बनकर महिला से की 65 हजार रूपए की ठगी, 4 ट्रांजेक्शन में उडाए पैसे.

Voice of Panipat