वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)
पानीपत जीटी राेड पर मलिक पेट्राेल पंप के पास रविवार देर रात CIA -3 ने तस्करी कर बिहार जा रही दाे कैंटराें में 1087 पेटी अवैध शराब बरामद कर दाे आराेपियाें काे गिरफ्तार किया है…आरोपियों ने कैंटराें में 700 बाेरी पशुचारा हाेने की बिल्टी अपना पास रखी थी..पुलिस ने राेका ताे यही बिल्टी दिखाई और कैंटर में पशुचारा हाेने की बात कही…जब पुलिस ने दाेनाें कैंटर से तिरपाल हटाकर जांच की ताे उसमें अवैध शराब मिली..
CIA -3 इंचार्ज छबील सिंह ने बताया कि यह शराब पंजाब के राजपुरा डिस्टलरी से इललीगल तरीके से निकाली गई थी। इसमें और भी लाेग शामिल है..अब तक की पूछताछ में मालिक समेत 3 आराेपियाें के नाम सामने आए हैं..उनके ठिकानाें का पता लगाने और पूछताछ करने के लिए दाेनाें आरोपियाें का काेर्ट से 4 दिन का पुलिस रिमांड लिया है…पकड़ी गई शराब की कीमत बाजार में करीब 7 लाख 60 हजार रुपए है…रविवार देर रात CIA-3 की एक टीम एसआई प्रेम सिंह के नेतृत्व में गश्त के दाैरान मित्तल मेगा माॅल के पास माैजूद थी..
मुखबिर ने सूचना दी कि दो अज्ञात युवक एचआर 69 डी 1476 और एचआर 69 8484 नंबर के दाे कैंटर में बगैर बिल की शराब लोड करके करनाल से दिल्ली की तरफ जा रहे हैं..सीआईए टीम ने आबकारी निरीक्षक के साथ मिलकर जीटी राेड पर मलिक पेट्राेल पंप के पास नाकाबंदी कर वाहनाें की जांच की..कुछ समय बाद उक्त नंबर के दाेनाें कैंटराें काे राेका गया..ड्राइवराें की पहचान साेनीपत के सिढ़ाऊ निवासी अनिल पुत्र राजेंद्र और कृष्ण पुत्र रामफल के रूप में हुई..दाेनाें ने कैंटराें में पशुचारा भरा हाेने की बात कह बिल्टी दिखाई..जांच में अवैध शराब मिली..उनके खिलाफ चांदनी बाग थाने में धाेखाधड़ी और एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है…
TEAM VOICE OF PANIPAT