October 26, 2025
Voice Of Panipat
CrimeHaryana CrimeIndia CrimesPanipat Crime

पानीपत में अवैध हथियारों सहित आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए थ्री पुलिस टीम ने मंगलवार देर शाम धमीजा कॉलोनी के मुख्य रास्ते पर एक युवक को तीन अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मोहन उर्फ मोनू उर्फ सरपंच निवासी इंद्रा विहार कॉलोनी के रूप में हुई।

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम को मंगलवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक काले रंग की जैकेट पहने बरसत रोड की और से धमीजा कॉलोनी की तरफ आ रहा है। युवक के पास भारी मात्रा में अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना का पुख्ता मानते हुए धमीजा कॉलोनी के मुख्य रास्ते पर नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात एक युवक बरसत रोड की और से हाथ में प्लास्टिक थेली लिए पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर वापिस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान मोहन उर्फ मोनू उर्फ सरंपच पुत्र अमर सिंह निवासी इंद्रा विहार कॉलोनी के रूप में बताई। पुलिस टीम ने युवक की प्लास्टिक थैली की तलाशी ली तो तीन देसी पिस्तौल बरामद हुए। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो तीनों अनलोढ मिले। पुलिस टीम ने युवक से देसी पिस्तौल का लाईसेंस व परमिट मांगा तो आरोपी कोई भी कागजात पेश नही कर सका। इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसकी कई युवकों के साथ रंजिश चल रही है। रंजिश के चलते वह करीब 2 महिने पहले दो देसी पिस्तौल यूपी से 7 हजार रूपये में खरीदकर लाया था व एक देसी पिस्तौल तहसील कैंप निवासी एक युवक से 3500 रूपये में खरीदा था।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- चोरी की बाइक सहित आरोपी गिरफ्तार, बाइक को यूपी में बेचने के लिए जा रहा था

Voice of Panipat

पानीपत की नहर में कूदी ब्लॉगर, लिव-इन पार्टनर से हुआ था झगड़, पढ़िए पूरा मामला

Voice of Panipat

सोने की अंगूठी चोरी करने वाला गिरफ्तार, 2 ज्वैलर्स भी गिरफ्तार

Voice of Panipat