दिल्ली में बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है और लोगों के बीच भी वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह है. चाहे 45 साल से ज़्यादा उम्र के लोग हो या फिर युवा सभी लोग इस संक्रमण से काफी हद तक बचने के लिए वैक्सीन लगवा रहे हैं…दिल्ली में जहां पिछले दिनों वैक्सीन की कमी की वजह से वैक्सीनेशन पर असर हुआ था तो वहीं दिल्ली सहित देश के सभी राज्यों को केंद्र की तरफ से 18 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों के लिए फ्री वैक्सीन दी जानी शुरू हो गई है. जिसको लेकर 21 जून से कोरोना टीकाकरण का महाअभियान शुरू हुआ है. जिस के बाद लोगो मे भी उत्साह है. क्योंकि जिस तरह से दिल्ली में कोरोना के टीके की कमी देखी गई उसकी वजह से 18 साल से ज़्यादा उम्र वाले लोगों को वैक्सीन मिलने में काफी मुश्किलें हुई और लोगों को प्राइवेट अस्पतालों का रूख करना पड़ा था.
TEAM VOICE OF PANIPAT