15.6 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Covid-19 Updated

देश में लगातार 7 दिनों से आ रहे हैं 2 लाख से भी कम नए केस

वायस ऑफ पानीपत (प्रदीप पांचाल ) :- भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. भारत में पिछले 24 घंटों में 1,34,154 नए मामले दर्ज किए हैं. देश में लगातार 7 दिनों से 2 लाख से भी कम नए केस सामने आ रहे हैं. वहीं हर दिन संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है और पॉजिटिविटी रेट में कमी आ रही है. 

देश में पिछले 24 घंटो में 2,887 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही भारत में अब तक कुल 2,84,41,986 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 3,37,989 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं संक्रमण से अब तक कुल 2,63,90,584 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

अब भारत में 17,13,413 एक्टिव केस यानी वो मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, हर दिन एक्टिव केस में कमी आ रही है. 10 मई को भारत में 37,45,237 एक्टिव केस थे, लेकिन अब उसकी संख्या में गिरावट आई है. ये गिरावट पिछले 21 दिनों से लगातार जारी है.  वहीं पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो उसमे भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कोरोना काल में लोग मजबूर! लेना पड़ा 90000 करोड़ का गोल्ड लोन, जानिये पूरी खबर

Voice of Panipat

Reasons Why Caronavairus Is Getting More Popular In The Past Decade.

Voice of Panipat

बड़ा पर्दाफाश, हिस्सेदार ही निकला सील गोदाम से शराब चोरी का सरगना, सिपाही सहित छह गिरफ्तार

Voice of Panipat