April 20, 2025
Voice Of Panipat
Covid-19 UpdatedLatest News

देश में 24 घंटे में 1.34 लाख नए केस आए

वायस ऑफ पानीपत ( प्रदीप पांचाल ) :- देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है. अभी भी हर दिन सवा लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1 लाख 34 हजार 154 नए कोरोना केस आए और 2887 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं 2 लाख 11 हजार 499 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी कि बीते दिन 80,232 एक्टिव केस कम हो गए. इससे पहले मंगववार को 1 लाख 32 हजार 788 लाख नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे और 3207 संक्रमितों की मौत हुई थी.

देश में लगातार 21वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. 2 जून तक देशभर में 22 करोड़ 10 लाख 43 हजार 693 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 24 लाख 26 हजार टीके लगाए गए. वहीं अबतक कुल 35 करोड़ 37 से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 21.59 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 6 फीसदी से ज्यादा है.

 कोरोना की ताजा स्थिति-

कुल कोरोना केस- दो करोड़ 84 लाख 41 हजार 986

कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 63 लाख 90 हजार 584

कुल एक्टिव केस- 17 लाख 13 हजार 413

कुल मौत- 3 लाख 37 हजार 989

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.18 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 92 फीसदी से ज्यादा हो गया है. एक्टिव केस घटकर 7 फीसदी से कम हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. 

      TEAM VOICE OF PANIPAT   

Related posts

HARYANA में हिसार लोकसभा सीट खाली हुई, BJP छोड़ने वाले बृजेंद्र अब सासंद नहीं रहेंगे

Voice of Panipat

HARYANA:- CM सैनी का बड़ा ऐलान, किसानों को 2000 रुपए बोनस देगी सरकार

Voice of Panipat

हरियाणा में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर गृहमंत्री अनिल विज ने CM केजरीवाल पर साधा निशाना

Voice of Panipat