वायस ऑफ पानीपत (देेवेंद्र शर्मा)
हरियाणा में अब मुंह ढके बगैर घर से बाहर निकलने पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए चालान करेगी। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने इस संबंध में पुलिस को आदेश जारी कर दिए हैं। आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत यह कार्रवाई होगी। विज ने कहा कि कोई भी व्यक्ति चाहे मास्क से मुंह ढके, या फिर चुनरी, तौलिये, गमछे, परने का इस्तेमाल करे। अगर बिना मुंह ढके पकड़ा गया तो चालान के साथ ही केस भी दर्ज होगा। प्रदेश वासियों को बीमारी से बचाने के लिए इस नियम को सख्ती के साथ लागू किया जाएगा। कोरोना संक्रमित मरीजों से जुड़े हुए इलाकों को कैंटोनमेंट घोषित कर रखा है। मंत्री अनिल विज ने कहा कि 261 क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। पुलिस का कड़ा पहरा है। सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही हैं। मरीजों से जुड़े लोगों को क्वारंटीन किया गया है।
TEAM VOICE OF PANIPAT