September 13, 2025
Voice Of Panipat
Covid-19 UpdatedHaryanaPanipat

पान, गुटखा और मसाले को सख्ती से बैन करने के आदेश

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)

हरियाणा सरकार ने कोरोनावायरस के फैलाव को देखते हुए पान, गुटखा और मसाले को सख्ती से बैन करने के आदेश दिए हैं। हालांकि ये आदेश 7 सितंबर 2019 का है, जब इसे एक साल के लिए लागू किया गया था लेकिन इसे सख्ताई से लागू नहीं करवाया जा रहा था…अब कोरोना फैला तो सरकार ने इस आदेश को दोबारा सख्ती दिखाने को कहा है…फूड और ड्रग विभाग के कमिश्नर द्वारा सभी जिला उपायुक्तों (डीसी), एसपी, सिविल सर्जन व फूड सेफ्टी विभाग को जारी किया गया है…इसमें लिखा गया है कि यदि कोई व्यक्ति गुटखा, पान, पान मसाला बेचते हुए, बनाते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए. 

थूकने से फैल सकता है कोरोना

गौरतलब है कि कोरोनावायरस थूकने से भी फैल सकता है..तंबाकू का सेवन जनस्वास्थ्य के लिए खतरा तो है ही जहां-तहां थूकना संचारी रोगों के फैलने का भी प्रमुख कारण बनता है..थूकने के कारण कोरोना, इनफ्लाइटिस, यक्ष्मा व स्वाइन फ्लू के संक्रमण फैलने की संभावना प्रबल हो जाती है..तंबाकू सेवन करने वाले लोग गंदगी फैलाकर वातावरण को दूषित करते हैं जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियों के फैलने की परिस्थिति भी पैदा हो जाती है…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

भाजपा विधायक की पुत्रवधु की हुई मौत, नहाते समय लगा करंट, खुशियों के माहौल में घर में पसरा मातम

Voice of Panipat

HARYANA:- सरकार व किसानों की बातचीत आज, दिल्ली कूच या निकलेगा समाधान !

Voice of Panipat

इसी महीने लॉन्च हो रहे हैं दो नए Smartphone, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat