December 2, 2025
Voice Of Panipat
BusinessTechnology

AIRTEL ग्राहकों को बड़ा झटका, इन रिचार्ज प्लान को किया बंद

वायस ऑफ पानीपत (सोनम)- AIRTEL यूजर्स के लिये बड़ा झटका। आपको बता दें कि AIRTEL  अपने रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी करके पहले ही लोगों को एक बड़ा झटका दे चुकी है। अब एयरटेल ने दोबारा ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है। बता दें कि एयरटेल ने 398, 499 और ₹558 वाले 3GB डाटा वाले प्लान को अब समाप्त कर दिया है। एयरटेल ने 26 नवंबर को ही अपने प्लान में बढ़ोतरी की थी, परंतु तब तक कंपनी ने अपने इन तीनों प्लानो को बंद नहीं किया था।

AIRTEL ने बंद किये ये सबसे सस्ते प्लान-

कंपनी ग्राहकों के पास इन तीनों सस्ते रिचार्ज का अच्छा विकल्प था, परंतु अब इसे बंद कर दिया गया है. एयरटेल के ₹398 वाले रिचार्ज प्लान में 28 दिन की वैधता के साथ रोजाना 3 जीबी डाटा मिलता था। कंपनी के ₹499 वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS 1साल के लिए डिजनी प्लस हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता था। ₹558 वाले रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 56 दिनों की वैधता मिलती थी, साथ ही रोजाना 3GB डाटा दिया जाता था। 4. कंपनी का ₹699 वाला रिचार्ज प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ आता है. इसमें ऐमजॉन प्राइम की मेंबरशिप भी दी जाती है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

क्या आप भी Home Loan लेने का कर रहे है प्लान, तो इन बातों का जरुर रखे ध्यान

Voice of Panipat

HARYANA में PETROL-DIESEL की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, पढिए नए रेट

Voice of Panipat

क्या आप भी हुए हैं ONLINE ठगी का शिकार, तो अब मिलेगा ऐसे न्याय

Voice of Panipat