वायस आफॅ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- भारत ने अब चीन पर पूरी तरह से डिजिटल स्ट्राइक कर दी है। भारत एक बाद एक चीन को बडे झटके दिए जा रहा है। पहले भारत ने चीन की 224 चीनी app बैंन कर चीन को झटका दिया है। और अब एक बार फिर से भारत ने यही किया है। सरकार ने फिर चीन के 118 एप्प बैंन कर दिए है। जिनमे प्रमुख रूप से pubg भी शामिल हैं। बता दे कि दो दिन पहले चीन की और से आक्रमकता दिखाने और भारतीय सेना से प्रतिकार के बाद यह फैसला लिया गया है। चीन से टकराव बढ़ने के बाद से अब तक भारत चीन से जुड़े 224 एप्प पर रोक लगा चुका है। जिसमे कई क्लोन भी शामिल हैं।
इलेक्ट्रॉनिकस और आई टी मंत्रालय की और से लिये गए इस फैसले मे जिन एप्प को प्रतिबंधित किया गया है उनमें गेमिंग एप्प pubg के अलावा बायडू, v chat, लूडो वर्ल्ड, चेस रेस, युकु, यू लाइक, टनटन जैसे एप्प शामिल हैं। यह फैसला सुरक्षा संरक्षा औऱ भारतीय सम्प्रुभता के लिहाज से लिया गया है। मंत्रालय के अनुसार यह फैसला देश मे मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले देशवासियों के लिए सेफगार्ड होगा। एप्प पर रोक लगाने के लिए इंडियन सायबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेन्टर और केंद्रीय गृह मंत्रालय भी सिफारिश कर चुका है। हालकि pubg जैसे कई gaming app के बंद होने से देश के कुछ युवा निराश ज़रूर है लेकिन वही हम उन युवाओ को ये भी बताना चाहते हैं कि इंडियन version मे भी इस तरह के gaming ऐप्प बनाने की तैयारी है। और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मोबाइल गेम के start अप को प्रेरित कर चुके हैं।
TEAM VOICE OF PANIPAT