April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeLatest NewsPanipat Crime

अवैध तलवार सहित युवक काबु

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना प्रभारी सनौली सब इंस्पेक्टर नवीन ने बताया कि सोमवार को थाना सनौली की टीम गस्त के दौरान बस अड्डा छाजपुर खुर्द पर मौजूद थी कि गुप्त सूचना मिली की एक व्यक्ति पवन उर्फ पिंकू पुत्र रामधन वासी छाजपुर खुर्द अवैध रूप से तलवार लेकर गांव की गली फिरनी पर अपने घर के पास घूम रहा है सूचना पर यकीन करते हुए टीम ने गली में पहुंचकर अवैध रूप से तलवार लिए हुए व्यक्ति को काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पता पवन उर्फ पिंकू पुत्र रामधन वासी छाजपुर जिला पानीपत बतलाया, व्यक्ति से तलवार रखने वाले कोई लाइसेंस पेश करने वाले कहा तो वह कोई लाइसेंस पेस नहीं कर सका। तलवार को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर नवीन ने बताया कि ने बताया कि आरोपित उपरोक्त के खिलाफ थाना सनौली मे मुकदमा दर्ज कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपी से खुलासा हुआ कि वह तलवार को राजस्थान के गंगवार गोगामेडी मेले से लेकर आया था  आरोपित को माननीय न्यायलय मे पेश करके न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया है। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

1 नवंबर को बदल जाएंगे ये 5 बड़े नियम, जेब पर पड़ेगा सिंधा असर

Voice of Panipat

PANIPAT:- मोबाइल फोन स्नेचिंग करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

हरियाणा में विवाह पंजीकरण हुआ आसान, राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के पास होगा अब कामकाज

Voice of Panipat