वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- सीआईए वन पुलिस टीम ने अवैध असला सप्लायर को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विकास उर्फ विक्की निवासी खंडरा के रूप में हुई। आरोपी ने 23 जून को रिफाइनरी लोहा पुल के पास अवैध देसी पिस्तौल सहित पकड़े गए आरोपी सन्नी निवासी बाल जाट्टान को देसी पिस्तौल बेचा था। सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने गत 23 जून को रिफाइनरी लोहा पुल के पास बाल जाट्टान निवासी आरोपी सन्नी को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी सन्नी ने पुलिस को बताया था की उसको अवैध हथियार रखने के शौक है। आरोपी ने शौक पूरा करने के लिए उक्त देसी पिस्तौल खंडरा गांव निवासी विकास उर्फ विक्की से करीब 1 साल पहले 13 हजार रूपये में खरीदने बारे स्वीकारा था। बरामद अवैध देसी पिस्तौल को कब्जा पुलिस में लेकर थाना सदर में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज पुलिस ने आरोपी सन्नी को माननीय न्यायालय में पेश कर जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजने का बाद असला सप्लायर आरोपी विकास उर्फ विक्की की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
सब इंस्पेक्टर महिपाल सिहं ने बताया कि सीआईए वन पुलिस टीम ने देर शाम आरोपी विकास उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह करीब 1 साल पहले अज्ञात युवक से 13 हजार रूपयें में देसी पिस्तौल खरीदकर लाया था, जो पिस्तौल उसने अपने दोस्त विकास उर्फ विक्की को 13 हजार रूपये में बेचा था। पूछताछ के बाद आरोपी विकास उर्फ विक्की को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT