वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- अवैध देशी शराब सहित युवक काबू । पकड़े गए युवक की पहचान चरणजीत निवासी न्यू बोहली हाल किरायेदार सिदार्थ नगर पानीपत के रुप मे हुई । थाना पुराना औधोगिक प्रभारी इंस्पेक्टर कमलजीत ने बताया शुक्रवार देर शाम थाना पुराना औधोगिक पुलिस की एक टीम गस्त के दौरान हरि नगर मे रामसरूप चौक पर मौजूद थी । टीम को गुप्त सुचना मिली कि एक व्यक्ति मनोहर पार्क के पास खोखे पर अवैध रूप से शराब बेच रहा है ।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिश देते हुए अवैध रुप से शराब बेच रहे युवक को 18 बोतल अवैध देशी शराब मार्का एनवी रसीला संतरा सहित गिरफ्तार किया । पुलिस पुछताछ मे आरोपित युवक ने अपनी पहचान चरणजीत सिह पुत्र जगजीत सिह निवासी न्यू बोहली हाल किरायेदार सिदार्थ नगर पानीपत के रुप मे बताई । पुलिस टीम द्वारा बरामद अवैध देशी शराब को पुलिस कब्जा मे लेकर आरोपित चरणजीत के खिलाफ थाना पुराना औधोगिक मे एक्साईज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई गई ।