31.1 C
Panipat
May 23, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipat Crime

कार सवार युवक को 4 पेटी बीयर व 3 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित किया काबू

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना सनोली पुलिस ने कार सवार युवक को 4 पेटी बीयर व 3 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित काबू किया। पकडे गए आरोपित की पहचान  सन्दीप निवासी जसबीर कालोनी पानीपत के रुप मे हुई । आरोपित के खिलाफ थाना सनोली मे एक्साईज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया ।

थाना सनोली प्रभारी सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि थाना सनोली पुलिस की एक टीम गस्त के दौरान पत्थरगढ टी प्वाईंट पर मौजूद थी । टीम को गुप्त सुचना मिली कि कार सवार संदिग्ध किस्म का एक युवक कार मे अवैध शराब लोड कर तस्करी के लिए युपी जाएगा जो युवक गाँव जलालपुर की ओर से आने वाला है । सुचना को पुख्ता मानकर पुलिस टीम ने तुरंत नाका बन्दी शुरु कर संदिग्ध वाहनो की चैकिंग आरंभ कर दी । कुछ देर पश्चात पुलिस टीम को जलालपुर -2 की ओर से एक कार आती दिखाई दी । जो कार को नाके पर रुकवा कर चैक किया तो पिछेवाली सीट से 4 पेटी बीयर मार्का टयूबर्ग, एक पेटी अंग्रेजी शराब मार्का आफिसर च्वाईस, एक पेटी अंग्रेजी शराब मार्का स्टर्लिंग रिजर्व, एक पेटी अंग्रेजी शराब मार्का मैकडोल बरामद हुई । पकडे गए कार सवार युवक आरोपित की  पहचान  सन्दीप पुत्र किरण पाल निवासी जसबीर कालोनी पानीपत के रुप मे हुई । आरोपित के खिलाफ थाना सनोली मे एक्साईज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया ।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में SEMI-LOCKDOWN, स्कूल-कॉलेज बंद

Voice of Panipat

दोस्त की बहन को भगाकर 11 महीने पहले की थी शादी, अब साले ने दोस्तों संग मिलकर कर दी हत्या

Voice of Panipat

Haryana Police ने 13 मोस्ट वांटेड बदमाशों की जारी की list, सूचना देने वाले को मिलेगे 5 लाख तक

Voice of Panipat