December 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat

पानीपत में युवक भगा ले गया किशोरी को

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत की एक कॉलोनी से लड़की को यूपी का युवक शादी की नीयत से बहला-फुसला कर भगा ले गया.. महिला अपनी बेटी को लेकर यूपी से पानीपत रिश्तेदार के घर आई थी.. युवक रिश्तेदार के घर से युवती को भगा ले गया.. पीड़ित महिला ने जिसकी सूचना पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक पर केस दर्ज कर लिया है..

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया की वह मूल रूप से यूपी की रहने वाली है.. वह पानीपत अपने भतीजे के घर घूमने के लिए आई थी.. पीड़ित महिला ने बताया कि यूपी उसकी कॉलोनी में एक युवक रहता है.. जोकि रोजाना उसकी बेटी को आते-जाते हुए परेशान करता था.. वह लगातार धमकी देता था.. जिस डर से वह अपना गांव छोड़कर पानीपत स्थित अपने भतीजे के घर  कुछ दिन घूमने के लिए आई थी.. लेकिन युवक को पानीपत का पता चल गया और वह यहां आकर भी पर परेशान करने लगा.. फिर युवक उसकी बेटी को बहला-फुसला कर शादी की नीयत से भगा ले गया..

मामले का खुलासा उस वक्त हुआ.. जब लड़की अचानक घर से गायब हो गई.. काफी तलाश करने के बाद परिजनों को यह पता लगा.. कि यूपी का युवक ही उसे भगाकर ले गया है.. परिजनों ने इसके बाद लड़के के पिता से भी संपर्क किया तो उसने कहा कि यह उसके बेटे की खुशी का मामला है.. इसके बीच में जो भी आएगा वह उसे मरवा देगा..क्योंकि उसके बेटे के बड़े-बड़े बदमाशों से संपर्क है.. पीड़ित महिला ने जिसकी सूचना पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक पर केस दर्ज कर लिया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Google करेंगा लाखो Gmail Account डिलीट, 20 सितंबर से पहले कर ले ये काम

Voice of Panipat

भूकंप से म्यांमार में महातबाही, बैंकॉक में इमारत में सैकड़ों लोग दबे

Voice of Panipat

जानिए दिल्ली से लेकर चंडीगढ़ तक के सोना- चांदी के रेट

Voice of Panipat