April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

पानीपत में नाबालिग को चौथी बार भगा कर ले गया युवक

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के जिला मतलौडा कस्बे से 16 साल की नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है.. आरोप है कि जींद के सफीदों का रहने वाला युवक किशोरी को चौथी बार भगा कर ले गया है.. पुलिस ने लड़की की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.. साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है..

मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत मे लड़की की मां ने बताया कि वह मतलौडा थाना क्षेत्र की रहने वाली है.. उसने बताया कि उसकी बेटी करीब 16 साल की है.. जिसे जींद के सफीदों का रहने वाला प्रिंस उसे भगा ले गया है.. मां ने बेटी की अपने तौर से तलाश शुरू की.. जिस दौरान उसे शक होने पर आरोपी युवक को कॉल की युवक ने कहा कि लड़की मेरे पास है तुमझे जो करना है कर ले.. महिला का आरोप है कि युवक बदमाश किस्म का है.. जो उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देता है..वहीं पुलिस को जांच में सामने आया कि लड़की को युवक पहले भी 3 बार भगा ले जा चुका है.. तीनों बार केस दर्ज है.. लड़की बरामद होने पर उक्त मुकदमा को कैंसिल किया गया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में खत्म होंगे नबंरदार पद, पढिए पूरी खबर

Voice of Panipat

रक्षाबंधन के अवसर पर इन तीन राज्यों में बहनों के लिए Free सफर

Voice of Panipat

PANIPAT: रेहड़ी वाले से नगदी छीनने वाले 2 आरोपी काबू, 2 हजार रूपए बरामद

Voice of Panipat