March 21, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

डेर्मवेव अस्पताल में मनाया गया विश्व कुष्ठ रोग दिवस

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- गोहाना रोड स्थित डेर्मवेव अस्पताल में विश्व कुष्ठ रोग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ विकास गुप्ता ने बताया  कुष्ठ रोग का उपचार सम्भव है। यदि सही समय पर डाक्टर के दिशा निर्देश में दवा ली जाए। व साफ़ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

चर्मरोग इकाई हरियाणा अध्यक्ष डॉ सुमित ने कहा  ऐसे  व्यक्तियों के साथ समाज में समान व्यवहार रहे ताकि उनको भी सम्मान से जीने का हक़ मिले। डॉ प्रेरणा ने सभी को समाज में कुष्ठ रोग से संबंधित भ्रांतियाँ व  कुष्ठ रोग उन्मूलन के लिए एकजुट हो कर काम करने का प्रण दिलाया। हरियाणा इकाई सेक्रेटरी डॉ मोना ने उपस्थित सभी विशेषज्ञों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ प्रेरणा यादव,डॉ सुमित,डॉ विकास, डॉ यशदीप,डॉ राजरमन,डॉ मोना आदि उपस्थित रहे। 

Related posts

5साल तक मुफ्त राशन- 70 साल से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान कार्ड….BJP के संकल्प पत्र की बड़ी बात

Voice of Panipat

बालों को बनाना चाहते हैं लंबा और हल्दी तो करें इस चीज का इस्तेमाल, पढिए

Voice of Panipat

बाइक चोरी के साथ घरों व गौशाला से गाय चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार; चोरी की चार वारदातों का खुलासा*

Voice of Panipat