वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में पति ने अपनी पत्नी को बीच सड़क पर पीटा.. हालांकि पति ने अपनी मां संग उससे अक्सर कम दहेज लाने का ताना देते हुए मारपीट की.. मारपीट कर उसे घर से भी बाहर निकाल दिया.. महिला अपने मायका में रह रही है.. यहां पति आया और उसे बीच सड़क पर रोक कर उसे पीटा.. पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..

पुलिस को दि शिकायत में महिला ने बताया कि वह एक कॉलोनी की रहने वाली है.. उसकी शादी साल 2018 में हुई थी.. शादी के कुछ दिन बाद से ही उसकी सास ने ताने देने शुरू कर दिए.. अक्सर कम दहेज लाने का ताना देती थी.. सास के बहकावे में आकर पति ने हमेशा मारपीट की.. इसी बीच ससुरालियों ने कम दहेज लाने पर मारपीट कर घर से भी बाहर निकाल दिया.. अब महिला अपने मायका ही रहती है.. वह 1 महिने से ही अपने घर पर रह रही है.. यहां पति आया और उसे बीच सड़क पर रोक कर उसे मारपीट की.. पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT