April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipatPanipat Crime

बच्चे को बुलाने गई महिला, फिसला पैर… ओर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत से एक दुखद मामला सामने आया है.. पानीपत में एक महिला तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई.. नीचे गिरने से महिला की मौत हो गई.. वह नीचे खेल रहे बच्चे को आवाज लगाने के लिए बालकनी से झुकी लेकिन उसके पैर का संतुलन बिगड़ गया.. परिजन महिला को तड़पती हालत में अस्पताल ले गए.. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.. मामले की सूचना पुलिस को मिली पुलिस जांच में जुट गई है..

 जानकारी के मुताबिक महिला घर का सारा काम निपटाने के बाद वह तीसरी मंजिल पर धूप सेकने के लिए गई थी.. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली किराएदार महिला ने उसे कहा कि उसका बेटा नीचे खेल रहा है.. उसे आवाज लगाकर ऊपर बुला दे.. महिला बालकनी से नीचे की ओर झांक कर बच्चे को आवाज लगाने लगी तो इस दौरान वह संतुलन खो बैठी और नीचे गिर गई..शौर मचने पर पति भी वहां पहुंचा तो उसे पता चला कि उसकी ही पत्नी नीचे गिर पड़ी है.. वह पत्नी को घायल अवस्था में उठाकर एक निजी अस्पताल ले गया, जहां के डॉक्टरों ने सरकारी अस्पताल ले जाने की सलाह दी.. सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बड़ा बदलाव, अब ये नेता फहराएंगे यहां पर तिरंगा, देखिए पूरी लिस्ट

Voice of Panipat

किसान आंदोलन पर आज आखिरी फैसला, 2 बजे सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त मोर्चा की बैठक

Voice of Panipat

हरियाणा में सफाई कर्मचारियों की हुई मौज, सरकार ने बढ़ाया वेतन

Voice of Panipat