वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पुलिस अधीक्षक(SP) अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए थ्री पुलिस टीम ने छाजपुर नाला के पास रविवार अल सुबह 68 हजार रूपए लूट की वारदात का महज 24 घंटे के दौरान ही पर्दाफास करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता चालक शौकिन ही वारदात का मास्टर माइंड निकला। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि सीआईए थ्री पुलिस टीम ने जांच करते हुए शक के आधार पर मामले में शिकायतकर्ता चालक शौकीन से सोमवार को पूछताछ की। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने गाड़ी मालिक से पैसे हड़पने के लिए लूट की झूठी मनगढ़त कहानी बनाकर थाना सनौली में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया था। आरोपी शौकीन के कब्जे से 68 हजार रूपए बरामद कर व दर्ज मामले में आईपीसी की धारा 407, 420 इजाद कर पूछताछ के बाद पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को शौकीन को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
*शिकायत में यह बताया था*
आरोपी शौकीन पुत्र लाल मोहम्मद निवासी कैराना शामली ने थाना सनौली में शिकायत देकर बताया था कि 29 अक्तुबर की अल सुबह वह कैराना से पिकअप गाड़ी लेकर जीन्द में पशु लेने के लिए जा रहा था। रास्तें में उसने तामशाबाद टोल टेक्स के पास स्थित पेट्रोल पंप से गाड़ी में तेल डलवाया। तेल डलवाकर छाजपुर नाला के पास पहुचा तो एक काले रंग की इक्को गाड़ी चालक ने ओवर टेक करते हुए आगे अड़ाकर उसकी गाड़ी को रोक लिया। उसने अपने गाड़ी की दोनों खिड़की लॉक कर ली। इक्को गाड़ी के उतरकर आए तीन चार व्यक्तियों ने ड्राइवर साइड का गाड़ी का शीशा तोड़कर उसको जबरदस्ती नीचे उतारा और मारपीट कर जेब से 68 हजार रूपए निकालकर फरार हो गए। शिकायत पर थाना सनौली में लूट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।
TEAM VOICE OF PANIPAT