वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पेरिस ओलिपिक में ओवरवेट के कारण अयोग्य करार दी गई विनेश फोगाट की याचिका पर आज कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में सुनवाई होगी.. इससे पहले ये सुनवाई गुरुवार रात साढ़े 9 बजे होनी थी, मगर विनेश के साथ मौजूद दल ने भारतीय वकील को पेश करने के लिए समय की मांग की..
इसके बाद CAS ने कल सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे) तक का वक्त दे दिया.. इस केस की पैरवी वरिष्ठ एडवोकेट हरीश साल्वे करेंगे.. विनेश ने गुरूवार रात ही CAS में अपील दायर करके मांगा की थी की 50 KG वेट कैटेगीरी में उन्हें संयुक्त रुप से सिल्वर मेडल दिया जाए.. इसके बाद उनकी ये अपील स्वीकार कर ली गई थी.. ओलिंपिक से डिसक्वालीफाई होने पर विनेश फोगाट संन्यास ले चुकीं हैं.. बीते कल उन्होंने सोशल मीडिया (X) पर इसका ऐलान किया..
TEAM VOICE OF PANIPAT