वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला हरियाणा के पानीपत का है। जहां एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे आप भी पढ़कर हैरान हो जाएंगे। पीडित महिला का आरोप है कि पहले दहेज के लिए और फिर 3 बेटियां पैदा होने पर पति ने न सिर्फ प्रताड़ित किया, बल्कि दोस्त के साथ संबंध बनाने के लिए भी दबाव बनाया। जब पत्नी इसके लिए राजी नहीं हुई तो मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।
अब आपको पूरा मामला विस्तार से बताते हैं। पानीपत क्षेत्र निवासी पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2013 में उसकी शादी हुई थी। उस दौरान पिता ने शादी में 10 लाख रुपये खर्च किए, लेकिन ससुराल वाले शादी के कुछ दिन बाद ही दहेज कम लाने को लेकर तंज कसने लगे। पति ने 2 लाख रुपये और दादी सास ने सोने के कंगन लाने की मांग की। जब मांग पूरी नहीं हुई तो आरोपियों ने शादी के डेढ़ महीने बाद ही घर से निकाल दिया। पिता ने एक सप्ताह बाद 50 हजार रुपये पति को दिए तो कुछ दिन मामला शांत रहा पर फिर मांग शुरू हो गई। इस दौरान उसे 3 बेटियां पैदा हुईं, जो इस वक्त 8,6 और 4 वर्ष की हैं। इसके बाद से प्रताड़ना और बढ़ गई और पति ने बेटियों की देखरेख के लिए दो लाख रुपये और लाने की मांग की।
यही नहीं महिला का आरोप है कि पति ने बेटे के लिए दोस्त से संबंध बनाने का दवाब डाला। दोस्त को घर बुलाकर जबरदस्ती करने की भी कोशिश की गई, लेकिन विरोध करने पर आरोपी दोस्त फरार हो गया। इसके बाद पति ने बेरहमी से पिटाई कर उसे घर से निकाल दिया। इस संबंध में सेक्टर-29 थाना प्रभारी अंकित कुमार का कहना है कि महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी पति को गिरफ्तार किया जाएगा।
TEAM VOICE OF PANIPAT