April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

भाई को राखी बांधते समय रखे इस दिशा का ध्यान

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- भाई- बहन के प्रेम प्रतीक का पर्व रक्षाबंधन बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है..यह पर्व हर वर्ष सावन पूर्णिमा पर मनाया जाता है.. इस शुभ अवसर पर बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं.. साथ ही भाई की तरक्की के लिए जगत के पालनहार भगवान विष्णु से प्रार्थना करती हैं.. वहीं, भाई अपनी बहनों को उनकी पसंद का गिफ्ट या उपहार देते हैं.. साथ ही सुख-दुख में साथ रहने और जीवन भर रक्षा करने का वचन देते हैं.. ज्योतिषियों की मानें तो आज राखी पर भद्रा का साया पड़ रहा है.. इसके लिए दोपहर 01 बजकर 32 मिनट तक राखी न बांधें.. इसके बाद राखी बांधने के लिए शुभ समय है.. वहीं, राखी बांधते समय बहनें दिशा और स्थान का विशेष ध्यान रखें..आइए जानते हैं..

 *दिशा*

 ज्योतिषियों की मानें तो राखी बांधते समय बहनों को कई बातों का ध्यान रखना चाहिए.. सर्वप्रथम स्नान-ध्यान के बाद जगत के पालनहार भगवान विष्णु एवं मां लक्ष्मी की पूजा करें.. पूजा संपन्न ओने के बाद विधिवत भाइयों को राखी बांधें.. इस समय बहन का मुख पश्चिम दिशा और भाई का चेहरा पूर्व दिशा में होना चाहिए.. आसान शब्दों में कहें तो पूर्व और पश्चिम दिशा में भाई-बहन को बैठना चाहिए.. अगर किसी कारणवश घर में ऐसी व्यवस्था नहीं है या दिशा का संयोग नहीं बन पा रहा है। ऐसी स्थिति में भाई उत्तर की दिशा में मुख कर बैठ सकता है.. पूर्व एवं उत्तर दिशा में देवी-देवताओं का वास होता है.. आज भद्रा का साया दोपहर 01 बजकर 32 मिनट तक है.. इसके बाद बहनें अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं.. शास्त्रों में वर्णित है कि सूर्यास्त से पूर्व ही राखी बांधनी चाहिए.. सूर्यास्त से पूर्व तक पूरब और उत्तर दिशा में मुख कर राखी बंधवानी चाहिए.. ऐसा करने से सुख और सौभाग्य में अपार वृद्धि होती है..अगर किसी कारणवश बहनें दिन की बेला या सूर्यास्त से पूर्व नहीं राखी बांध पाती हैं.. ऐसी परिस्थिति में राखी सूर्यास्त के बाद भी बांध सकती हैं..इस समय भाई का मुख पूरब की तरफ नहीं बल्कि पश्चिम की तरफ होना चाहिए। आज प्रदोष काल में भी राखी का शुभ मुहूर्त है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा पुलिस भर्ती के लिए 23 जुलाई तक चलेगी PMT

Voice of Panipat

आसाराम को हुई उम्रकैद की सजा, 2 बहनो ने करवाया था दु* ष्कर्म का केस

Voice of Panipat

त्योहारी सीजन से पहले आमजन पर पड़ी महंगाई की मार, बढ़ गए खाने के तेल के दाम

Voice of Panipat