34.9 C
Panipat
May 2, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsBusinessHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

जानिए कहां- कहां और कब-कब हुआ आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- आज के समय में आधार कार्ड बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है.. मोबाइल सिम को लेकर रेल टिकट बुक करने के लिए आधार कार्ड का होना बहुत जरूर है.. गैर- सरकारी काम से लेकर सरकारी काम के लिए भी आधार कार्ड का होना जरूरी है.. हमारे आईडेंटिटी को वेरीफाई करने के लिए आधार कार्ड अपनी अहम भूमिका निभाता है..

वर्तमान में आधार कार्ड के जरिये भी फॉर्म हो रहे है.. ऐसे में हमें जरूर जान लेना चाहिए कि हमारे आधार कार्ड का इस्तेमाल कहां- कहां यूज हो रहा है.. दरअसल आधार कार्ड के नाम, पता समेत बायोमेट्रिक डिटेल्स रहती है.. अगर यह जानकारी किसी गलत हाथ में चली जाती है… तो भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.. यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने सभी यूजर्स को आधार हिस्ट्री देने की सुविधा दी है.. इसमें आप आसानी से जान सकते हैं कि आपका आधार कार्ड का यूज कहां-कहां हुआ है?

*कहां से चेक करें आधार की HISTORY*

आधार यूजर्स आसानी से UIDAI (https://resident.uidai.gov.in/aadhaar-auth-history) और mAadhaar ऐप के जरिये आधार हिस्ट्री चेक कर सकते हैं.. आधार हिस्ट्री में आप पिछले 6 महीने की हिस्ट्री चेक कर सकते हैं..

*गलत इस्तेमाल हो रहा है आधार कार्ड का तो क्या करें*

 अगर आपको लगता है कि आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हो रहा है तो आप AUA से संपर्क करना होगा। इसके अलावा आप UIDAI की हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं.. आपको बता दें कि आधार हिस्ट्री चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर का होना जरूरी है..

*आधार HISTORY में मौजूद होगी ये जानकारी*

  • आपको आधार हिस्ट्री में पता चल जाएगा कि आधार का ऑथेंटिकेशन (डिटेल्स बायोमेट्रिक डेमोग्राफिक या OTP) किस तरीके से लिया गया है..
  • आपके आधार का इस्तेमाल किस तारीख से और कब से किया जा रहा है.. इसकी भी जानकारी आपको मिल जाएगी..
  • आप जब भी आधार की जानकारी देंगे तो UIDAI द्वारा रिस्पॉन्स कोड जारी होगा..
  • आप आधार हिस्ट्री में जान लेंगे कि आपके आधार का इस्तेमाल कौन-सी ऑथेंटिकेशन यूजर एजेंसी (AUA) कर रही है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पर्ची कटवाने के लिए अब अस्पताल मे नही लगना होगा लाइन मे, घर बैठे ऐसे कटवा सकेगे पर्ची, App हुई लॉंच

Voice of Panipat

PANIPAT:- मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

हरियाणा में 800 कर्मचारियों को कैशलेस हेल्थ स्कीम का मिल रहा लाभ

Voice of Panipat