25.2 C
Panipat
September 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

WhatsApp लाने वाला है गजब का फीचर, हो जाएंगे Privacy को लेकर टेंशन फ्री

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए अपडेट लाता रहता है.. कंपनी समय-समय पर नए अपडेट को पेश करती रहती है। अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है.. WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए प्राइवेसी कॉल रिले फीचर लॉन्च किया है.. WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स अपने आईपी एड्रेस को ज्यादा सिक्योर रख सकते हैं..ये नया अपडेट फिलहाल बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है..

*ऐसे कर सकते हैं नए फीचर का इस्तेमाल*

एंड्रॉइड यूजर्स इसे Google Play Store के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है, जबकि iOS यूजर्स इसे TestFlight ऐप पर पा सकते है.. रिपोर्ट बताती है कि आने वाले दिनों में यह फीचर धीरे-धीरे ग्लोबल यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा.. “protect IP address in call” ऑप्शन को एक्टिव करके यूजर्स अपना लोकेशन ट्रैकिंग जैसे खतरों को काफी हद तक कम कर सकते हैं..

WhatsApp की प्राइवेसी सेटिंग्स स्क्रीन के अंदर ‘Advanced’ नामक एक नए सेक्शन को जोड़ा गया है.. इसी सेक्शन में ‘Protect IP address in calls’ फीचर को रखा गया है.. आपको बता दें, वॉट्सऐप ने कुछ महीने पहले अनजान कॉलर्स को साइलेंट करने का ऑप्शन पेश किया था..

WhatsApp के फीचर्स की जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo में जानकारी मिली है कि वॉट्सऐप लॉक्ड चैट के लिए एक नया फीचर लाने की योजना बना रहा है.. इससे यूजर्स एक Secret Code को कॉन्फिगर कर सकेंगे..

जब यूजर अपनी लॉक चैट के लिए एक कस्टम पासवर्ड सेट करते हैं, तो यह इन चैट की प्राइव्सी को पूरे फ़ोन की सिक्योरिटी से अलग कर देता है.. इसका मतलब यह है कि भले ही किसी को आपके डिवाइस पासवर्ड के बारे में पता चल जाए, लेकिन उसके पास चैट फोल्डर का एक्सेस नहीं होगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में बड़ी लूट, बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर ऐसे की 3.50 लाख की लूट

Voice of Panipat

गौ तस्करों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़, बदमाशों को किया काबू

Voice of Panipat

PM मोदी ने पंजाब दौरे के समय सुरक्षा में हुई चूक को राष्ट्रपति कोविंद के सामने किया जाहिर

Voice of Panipat