September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पितृ पक्ष में क्या खरीदना चाहिए क्या नही?

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- पूर्वजों के प्रति सम्मान व श्रद्धा का प्रतीक श्राद्ध पक्ष आज से शुरू हो रहा है.. पूर्णिमा व प्रतिपदा श्राद्ध आज ही होंगे। इसके बाद प्रत्येक दिन श्राद्ध का क्रम 14 अक्टूबर तक नित्य चलेगा.. वैसे तो पितृ पक्ष में किसी भी तरह की नई चीजें न खरीदनें की मान्यता है, लेकिन इन दिनों कार-बाइक और गहनों की खरीदारी पर बंपर छूट मिलने वाली है.. पितृ पक्ष ( Pitru Paksha) में पितरों के प्रति कृतज्ञता प्रदान करने का अवसर मिलता है.. बाजार भी इसके लिए तैयार है.. इन दिनों में खरीदारी करने को सराफा बाजार ने ग्राहकों को लुभाने को ऑफर निकाले हैं..वहीं ऑटोमोबाइल के बाजार में बंपर छूट दी जा रही है..

इन पर मिल रही है बंपर छूट

पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2023) में खरीदारी के अनुकूल माहौल को देखते हुए बुकिंग भी हुई हैं.. पितृपक्ष में खरीदारी व बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को गहनों की बनावट के चार्ज में छूट दी जा रही है..कोई दो तो कोई दस प्रतिशत तक की छूट पूरे पितृ पक्ष में देगा.. डायमंड की बनावट पर 25 से 30 प्रतिशत की छूट का ऑफर दिया है.. इधर, कपड़ा व्यापारी मानते हैं कि अगर पितृ हमेशा अपने परिवार को फलते-फूलते देखना चाहते हैं.. इन दिनों खरीदारी न करने की भ्रांति से बचना चाहिए..

पितृ पक्ष में बुकिंग पर उसी मूल्य में मिलेंगे गहने

पितृ पक्ष (Pitru Paksha) आते ही सोने के दाम में गिरावट का फायदा ग्राहक उठा सकते हैं.. पितृ पक्ष में गहनों की बुकिंग कराते हैं और नवरात्र में उनकी डिलीवरी लेते हैं तो सोने का भाव तेज होने पर भी उसी मूल्य में मिलेंगे.. जिस दिन बुकिंग कराई थी.. नवरात्र शुरू होते ही सोने के भाव बढ़ जाएंगे.. जिससे गहनों की खरीदारी करने का अनुकूल माहौल पितृ पक्ष में है..

कार और बाइक की खरीद पर भारी छूट

आकांक्षा ऑटोमोबाइल के वाइस प्रेसिडेंट विपिन श्रोत्रिय कहते हैं कि पितृ पक्ष में 30 सितंबर तक बंपर छूट मारुति के विभिन्न सेगमेंट पर दी जा रही है.. एसप्रेसो पर 79,000 रुपये की छूट दी जा रही है.. वहीं, वैगनआर पर 49,000 रुपये की छूट मिल रही है.. 86 डिलीवरी 30 सितंबर तक देनी हैं..एक अक्टूबर से नए ऑफर की घोषणा भी होने की भी उम्मीद है..

पितृ पक्ष में नई वस्तु खरीदें या नहीं

आपको बता दे की पितृ पक्ष में वस्त्रों की खरीदारी में कोई बुराई नहीं है..पितृरों का आशीर्वाद ही तो है, जो हम खरीदारी करने के लायक हैं..मांगलिक कार्यों के लिए भले खरीदारी कम हो जाती हो, लेकिन सामान्य रूप खरीदारी चलती रहती है..

पितृ पक्ष में होती है कार की बुकिंग

दूसरा पितृ पक्ष में कार की बुकिंग भी अच्छी होती है.. एक अक्टूबर को नए ऑफर का फायदा भी लोग लेंगे.. कांठ रोड पर क्रॉस व्हील हीरो एजेंसी के महानिदेशक विनीत आनंद ने बताया कि नवरात्र में हीरो मोटर साइकिल पर 7,000 रुपये की महंगाई होने वाली है.. साथ ही पितृ पक्ष में 2500 रुपये की छूट भी मिलेगी.. इसको लेकर अच्छी बुकिंग हो चुकी है..

बाइक फाइनेंस कराने पर मिलेगी इतनी छूट

दूसरा यह कि बाइक फाइनेंस कराने वाले इन दिनों 6.99 प्रतिशत के ब्याज पर खरीदारी कर सकते हैं.. यह ब्याज दर नवरात्र में बढ़ जाएगी। तीसरा फायदा यह है कि पितृ में मात्र 10 प्रतिशत डाउन पेमेंट यानी 10,000 रुपये जमा करके 90,000 रुपये की हीरो बाइक खरीद सकते हैं.. इसी तरह अन्य कार व बाइक कंपनियां भी कनागत में खरीदारी करने पर ऑफर दे रही हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में रिश्तेदार बन कंपनी कर्मचारी के साथ की धोखाधड़ी, ऐसे की ठगी

Voice of Panipat

PANIPAT:- पीओ घोषित आरोपी को एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

Voice of Panipat

हरियाणा में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते भाव, पढिए रेट लिस्ट

Voice of Panipat