वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने बुधवार को अलग अलग स्थान पर दबिश देकर अवैध रूप से शराब बेच रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 21 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की गई।
एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि थाना पुराना औद्योगिक पुलिस टीम ने बुधवार देर शाम गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर रामस्वरूप चौक पर अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी अविनाश पुत्र रामबाबू निवासी हरिनगर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से मौके पर 60 पव्वे अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद की गई।इसी प्रकार थाना किला पुलिस की टीम ने सैनी कॉलोनी में पेट्रोल पंप के साथ वाली गली में अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी संजय पुत्र कृष्ण निवासी कबीर बस्ती माटा चौक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 बोतल, 17 पव्वे अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद की गई। एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।
TEAM VOICE OF PANIPAT